जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
विजेता प्रतिभागी को देश के संसद भवन प्रतिभाग करने का मौका

पिथौरागढ – नेहरु युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी को देश के संसद भवन में राष्ट्रीय महानायक महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के श्रद्धांजली कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगी।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि आगामी 02 अक्टूबर को दो महानायक महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए प्राइड (लोकसभा) के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा देशभर से चयनित 25 युवाओं को प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा। इन 25 युवाओं के चयन के लिए नेहरु युवा केन्द्रों द्वारा जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे एवं राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। युवा अधिकारी ने बताया कि जिले में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है।
पिथौरागढ़ जिले के निवासी युवा मण्डलों के सदस्य अथवा अन्य युवा स्वयंसेवी जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 को 18 से 29 वर्ष हो वे प्रतियायोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए लाल बहादुर शास्त्री. उनके जीवन के पाठ और अमृत काल में विरासत विषय पर हिन्दी अथवा अंग्रेजी में 03 मिनट का विडियो बनाना होगा एवं अपनी व्यक्तिगत जानकारी, मोबाइल नं० व पते के साथ ईमेल तथा मोबाइल नं० 7042747580 पर आगामी 17 सितम्बर 2023 सांय 05 बजे से पूर्व भेजना होगा। अधूरे, अस्पष्ट एवं देर से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। प्राइड द्वारा पूर्व में संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर चुके युवा पुनः आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।