झूलाघाट बाजार के निकट एक घर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई
आग की चपेट में आने लाखों के नुकसान का अनुमान

पिथौरागढ़ के झूलाघाट बाजार के निकट एक घर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। धुंआ उठता देख स्थानीय लोगों सहित पुलिस व एसएसबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू आग बुझाने का कार्य जारी था, आग की चपेट में आने लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः झूलाघाट कस्बे के रहने वाले हरीश चंद्र भट्ट के दो मंजिले मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व एसएसबी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस, एसएसबी व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने में के प्रयासा किए, जो जारी थे। आग की चपेट में आने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी, आग बुझाने के प्रयास जारी थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।