टायर टयूब् के माध्यम से नदी पार कर ले जाया गया लाखों का सामान पकड़ा
यात्रियों की जान को खतरे में डालने वाले चालक को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़ के झूलाघाट में अवैध तरीके टायर टयूब से काली नदी पार कर 16 पेटी भारतीय बीड़ी और 126 जोड़ी चप्पल नेपाल पहुंचा दी। नेपाल पहुंचे सामान सहित दो लोगोंं को नेपाल पुलिस ने मय वाहन कस्टम को सौंप दिया । झूलाघाट भंसार कार्यालय के अधीक्षक अनिल झा से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में एक बोलेरो वाहन में 16 पेटी भारतीय घोड़ा बीड़ी मूल्य 2 लाख 44 हजार 800 रु पए और 12600 रु पए के 126 जोड़ी चप्पल सहित दो व्यक्ति पकड़े गए हैं।
उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। बैतड़ी पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बैतड़ी के सदबाज चौराहे के खुचलेक मे ंबझांग के बुंगल नगरपालिका के दो व्यक्ति बहादुर बोहरा और पुष्कर बोहरा को बोलेरो पिकप सहित बीड़ी और चप्पल के साथ पकड़ा गया। बैतड़ी प्रहरी के अनुसार भारत से काली नदी से अवैध ट्यूब के सहारे शेरा होते हुए गोकुलेश्वर पीपलकोट से वाहन से लाया जा रहा था। खुफिया जानकारी मिलने पर वाहन व सामान पकड़ा गया है।
पिथौरागढ़ के चंडाक क्षेत्र में एक नाबालिक की शादी की सूचना पर एंटी हयूमन टेफिकिंग, आपरेशन मुक्ति, पुलिस व चाइल्ड हेल्प लाइन की संयुक्त टीम ने गांव में पहुचंकर शादी रूकवा दी। इस दौरान टीम द्वारा दुल्हन की उम्र के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि उसकी उम्र 17 वर्ष 4 माह है। जिसपर पुलिस द्वारा शादी को रूकवाकर परिजनों की काउंसलिंग की और बाल विवाह के बारे में व कानूनी जानकारी दी गई। जिसपर परिजनों ने एक पत्र सौंप लड़की के बालिग होने पर शादी करने की बात कही।
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में एक शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह भराड़ी मंदिर के निकट खाई में एक शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष बीसी मासीवाल पुलिस टीम साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से निकाल कर सीएचसी मुनस्यारी पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त सुरेश सिंह भंडारी 39 वर्ष पुत्र मान सिंह भंडारी निवासी दशरथ चंद नगरपालिका बैतड़ी नेपाल के रू प में हुई । मृतक यहां पर मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस द्वारा शव के पंचनामा व अग्रिम कार्रवाई की गई।
शराब के नशे में बस चलाकर 12 लोगों की जान जोखिम में डालने वाले बस चालक को यातायात पुलिस ने गिरफतार कर लिया। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कारर्वा लगाता जारी है। जिसके तहत प्रभारी यातायात निरीक्षक श्री दरबान सिंह मेहता व टीम द्वारा लोधिया बैरियर पर चेंकिग के दौरान अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही एक बस को रोककर एल्कोमीटर से चैक किया गया तो चालक सन्तोष कुमार निवासी अक्सोडा हरीनगर मुक्तेश्वर शराब के नशे मे बिना डीएलएबिना कागजात के वाहन चलाते हुए पाया गया।
शराब के नशे में वाहन चलाकर चालक बस में सवार 12 लोगों की जान जोखिम में डाल रहा था। मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को शराब के नशे मे वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार करए वाहन को मौके पर सीज किया गया । यातायात निरीक्षक द्वारा बताया गया कि बस चालक के बारे में लोगों से भी शिकायत प्राप्त हुई थी, चेंकिग के दौरान पकड़ में आया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।