
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने बताया की जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सफल संपादनार्थ के लिए जिले में आज बुधवार को चारों विधानसभा में से धारचूला, डीडीहाट व पिथौरागढ़ कुल 63 मतदान पार्टी स्थानीय एसएलएम डीग्री कालेज से अपने.अपने मतदेय स्थलो के लिए रवाना हुई। सबसे अधिक दुरुस्त मतदेय स्थल 42.धारचुला विधानसभा के अंतर्गत नामिक जो वाहन मार्ग द्वारा लगभग 130 किलोमीटर एवं पैदल मार्ग 06 किलो मीटर रास्ता तय करेंगे।
इधर मतदान अधिकारी तृतीय के लिए तैनात एक कर्मचारी के ड्यूटी पर शिथिलता बरतने को जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तहसीलदार को जांच के निर्देश दे दिये हैं। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि ड्यूटी में शिथिलता की जांच की जा रही है। कर्मचारी ड्यूटी पर बिलंब से पहुंचा था। जांच में बिलंब का ठोस कारण स्पष्ट नहीं कर पाने पर कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जायेगी।
आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर नेपाल सीमा सील हो चुकी है। सीमा सील होने से नेपाल से लगे भारतीय बाजारों सन्नाटा पसर गया। मंगलवार की सायं से नेपाल सीमा सील होने पर भारत और नेपाल के मध्य आवाजाही बंद हो गई। पुल बंद होने से झूलाघाट बाजार में सन्नटा पसर गया। 19 अ्रप्रैल की सायं मतदान के बाद सीमा खुलेगी । बाजार में ग्राहक नही होने से दुकानों पर ताले लगे हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।