डांस प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया

ग्रूव अप डांस स्टूडियो के तत्वावधान में पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट स्थानीय जीआइसी खेल मैदान में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ डांस स्टूडियो के संचालक अमित बोरा द्वारा करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
पहले दिन बच्चों के आडिशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों ने अगले चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी मयंक, बृजेश और आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार के रूप में ट्राफी और 1500 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीके बेरी, त्रिभुवन बिष्ट, जयश्री पाठक, लक्ष्मण राम उपस्थित थे। प्रतियोगिता में जज की भूमिका में पिथौरागढ़ के गौरव थे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु पंत द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।