डामरीकरण की गुणवत्त्ता पर सवाल खड़े, जांच की मांग
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
सड़क डामरीकरण की गुणवत्त्ता पर सवाल खड़े करते हुए गुस्साए कौली कन्याल के ग्रामीणों ने जांच की मांग की है। उन्होंने डामरीकरण की जांच व गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पिथौरागढ़ के जौलजीबी – मुनस्यारी मार्ग से लिंक कर कौली कन्याल के लिए बन रही सड़क की गुणवत्त्ता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। डामरीकरण की गुणवत्त्ता की जांच कर सुधार नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि कौली ग्राम पंचायत का बाजार, बैंक, डाकघर जौलजीबी है। कौली कन्याल ग्राम पंचायत को सड़क से जोडऩे के लिए पीएमजीएसवाई द्वारा जौलजीबी .मुनस्यारी मार्ग से जोडऩे के लिए साढ़े चार किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बीते वर्ष 2018 से गोरी नदी पर बन रहा पुल तो पूरा हो चुका है और सड़क पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है। डामरीकरण के कार्य को लेकर कौली कन्याल की जनता में आक्रोश है। गांव के नरेंद्र भंडारी, किशन सिंह, भगवान सिंह, कुलदीप सिंह, नवीन, राजेंद्र प्रसाद, उत्त्तम कार्की ने डामरीकरण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए केवल खानापूर्ति किए जाने के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा एक किमी मार्ग पर बिना दो कोड रोड़ी बिछाए डामर किया जा रहा है जो उखड़ने लगा है। ग्रामीणों ने मानकों के अनुसार डामरीकरण नहीं किए जाने की पीएमजीएसवाइ डीडीहाट, तहसील प्रशासन को लिखित शिकायत की है। आरोप लगाए कि शिकायत के बाद भी अभी तक जांच नहीं की जा रही है। कौली कन्याल के समाज सेवी नरेंद्र भंडारी ने कहा कि यह सड़क ग्रामीण सड़क है और इस तरह के मार्गो के डामरीकरण के लिए लंबे समय बाद ही धन की स्वीकृति होती है। मानकों के तहत डामरीकरण नहीं होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए तत्काल डामरीकरण की जांच नहीं होने गुणवत्त्ता ठीक नहीं कराए जाने पर आंदोलन करने की बात कही है।