डीडीहाट की बालिकाओं का राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता के लिए चयन
यहां दिखाया मुक्केबाजों ने अपना दमखम, जिला स्तरीय खेल महाकुंभ

पिथौरागढ़ के डीडीहाट अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज तीन बालिकाओ का चयन राष्ट्रीय स्तर की वालीबाल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर नगर में खुशी की लहर है। बीते माह बड़कोट उत्तरकाशी में आयोजित हुई विद्यालयी 17 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता में विजेता रही पिथौरागढ़ की टीम की तीन खिलाड़ियों ज्योति कन्याल, दिब्या चुफाल व लक्ष्मी खडायत के शानदार खेल प्रदर्शन को लेकर उनका चयन उत्तराखण्ड की टीम के लिए हुआ है। आगामी 26 दिसम्बर से तमिलनाडु में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए तीनों खिलाडी 21 दिसंबर को तमिलनाडु के लिए रवाना होंगी। तीनों बालिकाएं अउराइका डीडीहाट की है। तीनों बालिका खिलाड़ियों के चयन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुगरिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमाशु नौगाई, जिला खेल समन्वयक बिक्रम दिगारी, डीडीहाट ब्लाक खेल समन्वयक किशोर साह, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम सिह पापड़ा, खेल प्रशिक्षक विक्रम बिष्ट व पूरन कन्याल सहित स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोटर्स स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के दसवें रोज 14, 17 व 19 आयु वर्ग से कम बालक.बालिकाओं की बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज हुए विभिन्न मुकाबलों के 14 वर्ष से कम बालिका वर्ग में पक्षिता कनालीछीना प्रथम, योगिता भाट कनालीछीना द्वितीय एवं चादनी एवं बन्दिता लुण्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारवर्ग 38.40 में शिवानी प्रथम, सरिता द्वितीय, निशा व भावना तृतीय, 40.42 में प्रथम, दिया मोरा द्वितीय, रिचिका तृतीय, 42.44 में दीक्षा प्रथम हिमानी भट्ट द्वितीय, 44.46 में खुशी चन्द प्रथम संजीवनी द्वितीय, वैष्णवी भण्डारी तृतीय, 46.48 में तरुणाशी दिगारी प्रथम, आंचल महरा द्वितीय, दिया नेगी तृतीय, 50.52 भूमिका बसे प्रथम, निकुज सौन द्वितीय।
अण्डर 14 बालक वर्ग भारवर्ग 40.42 में नीरज चन्द प्रथम, प्रतीक बोरा द्वितीय, पवित्र गौतम तृतीय, 42.44 में अनुज ऐरी प्रथम चेतन द्वितीय बिनोद व सुजल तृतीय, 44.46 में दिनेश पाण्डे प्रथम चेतन ऐरी द्वितीय, नितिष बोरा, आयुष खंडका तृतीय, 46.48 में प्रियांशु कुमार प्रथम, चन्द द्वितीय, हिमांशु व विराग तृतीय, 48.50 में आशुष सिंह प्रथम, दीपक जोशी द्वितीय, कपिल मेहता तृतीय, 50.52 में कैलाश सिंह प्रथम, विनित जोशी द्वितीय, 52.54 में रुद्र प्रताप प्रथम पियूष भण्डारी द्वितीय पियूष गोबादी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 बालिका वर्ग भारवर्ग 44.46 में अंकिता बोरा प्रथम मानसी द्वितीय, पायल व दिया कठायत तृतीय, 48.45 नेहा प्रथम, कंचन कोरगा द्वितीय, जया व गायित्री तृतीय, 48.50 कोमल प्रथम प्रीती तृतीय 50.52 में कुसुम प्रथम, सानिया द्वितीय, 52.54 में चांदनी कर्नाटक प्रथम, रवीना द्वितीय ज्योति व लतिका तृतीय 54.57 बबीता प्रथम कृतिका द्वितीय 57.63 रिया जोशी प्रथम, बबली ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया।
अण्डर 17 बालक वर्ग भारवर्ग 48.18 अशु विष्ट प्रथम करन द्वितीय हर्षित व शान्तनु तृतीय 48.50 रक्षित जोशी प्रथम, गणेश सिंह द्वितीय, रिषभ वल्दिया वरूण शाही तृतीय 50.52 सक्षम चन्द प्रथम, रबि बुगला द्वितीय गौतम व विक्रम तृतीय, 52.54 सागर वल्दिया प्रथम, प्रिन्स द्वितीय, कमल खनाल व कार्तिक तृतीय 54.57 सुमन नेगी प्रथम अन्य द्वितीय कपिल तृतीय, 57.63 में युवराज प्रथम निखिल द्वितीय, 63.66. दीपेश प्रथम सत्यम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 19 बालिका वर्ग 51.54 भूमिका महर प्रथम, हिमांश द्वितीय, 57.60 अजली कोरगा प्रथम, रानी लोहिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 19 बालक वर्ग. 52.56 ओम मेहता प्रथम, अमन सिंह द्वितीय 56.80 में नीरज चन्द्रा प्रथम, अमित द्वितीय 52.64 करन सिंह प्रथम, प्रियाशु द्वितीय, नितिन तृतीय स्था प्राप्त किया है। आयोजक विभाग ने बताया कि आगामी 20 व 21 को ताईक्वाडो अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक.बालिका की प्रतियोगिता सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम पिथौरागढ़ में आयोजित की जायेंगी।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन.द्विवेदी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट, प्रमुदत्त जोशी, सतीष पन्त आदि उपस्थित रहे। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में देवी चन्द, जर्नादन वल्दिया, प्रकाश थापा, पंचल भण्डारी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह, प्रेम टम्टा, निखिल महर, राजेन्द्र जेठी, सुनीता, विजेन्द्र मल, बहादुर सिंह बोहरा, सुभाष जोशी, मान सिंह, पुष्कर सिंह थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।