डॉ खाती ने संभाला इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष का कार्यभार
मूल रूप से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ निवासी

पौड़ी – जी बी पंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज घुरदौड़ी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्यभार डॉ भीष्म सिंह खाती को दे दिया गया है. डॉ खाती उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के बलुवाकोट से हैं. इनकी नियुक्ति घुरदौड़ी में साल 2010 में हुई थी.
यह कॉलेज के सिविल विभाग में नियुक्त होने वाले पहले शिक्षक थे. डॉ खाती ने ऍम टेक तथा पीएचडी की पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी रुड़की से की है. इनके द्वारा देश और विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित जर्नल्स में शोध पत्र प्रकाशित किये गए हैं . ये साल 2010 से ही विभिन्न प्रोजेक्ट तथा कंसल्टेंसी सम्बंधित गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं.
इससे पहले इनके द्वारा कॉलेज में लम्बे समय तक वार्डन, वाटर सप्लाई अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी तथा सम्पति अधिकारी का कार्यभार भी संभाला गया है. डॉ खाती ने कहा है कि उनका पूरा ध्यान विभाग के सभी छात्र -छात्राओं के शैक्षणिक कार्य , रिसर्च तथा प्लेसमेंट से जुडी हुई गतिविधियों पर रहेगा.
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।