
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने को लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । जिसके तहत थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए होटल ढाबे चैकिंग के दौरान कस्बा बलुवाकोट स्थित एक भोजनालय में अवैध रूप से शराब परोसने, बेचने में ढाबा संचालक सुरेन्द्र सिंह को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बलुवाकोट में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । उप निरीक्षक बीसी मासीवाल मय थाना मुनस्यारी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक देवराज सिंह धामी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपनेदृअपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 116 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में थाना बलुवाकोट पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रूप से भारत.नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पुल पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान टीम द्वारा आने.जाने वाले लोगों को नशे के दुष्परिणों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशा न करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में त्वरित थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करने की लोगों से अपील की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।