ढोल नगाड़ों के साथ संदीप व परिजनों का भव्य स्वागत
यूपीएससी में 960 वीं रैंक प्राप्त करने से क्षेत्र में खुशी

पिथौरागढ़ के सीमांत तहसील धारचूला के सोसा गांव के संदीप सिंह के यूपीएससी में 960 वीं रैंक प्राप्त करने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। धारचूला पहुंचे संदीप का ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही रं कल्याण संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इससे पूर्व संदीप का धारचूला में रं म्युजियम में रं कल्याण संस्था के पदाधिकारियों, स्थानीय ग्रामीण और रं कम्युनिटी स्कूल के बच्चों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर संदीप का स्वागत किया।
रं संग्रहालय के सभागार में संस्था के राम सिंह ह्यांकी ने संदीप को पगड़ी पहना कर अन्य लोगों ने उसके माता, पिता को फूल माला पहना कर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रद्युम्न गर्ब्याल, दौलत फकलियाल, राजेंद्र रौंकली, प्रकाश गुंज्याल, विरेंद्र नबियाल, भागीरथी ह्यांकी, निहारिका गर्ब्याल, प्रेमा कुटियाल आदि ने संदीप को यूपीएससी में सफल होने पर शुभकामनाएं देते हुए उसकी सफलता को अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा संदीप सिंह को प्रतीक चिन्ह और गमछा, खदक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संदीप सिंह ने सभी युवाओं को इमानदारी के साथ कठिन परिश्रम करने व धैर्य और निरंतरता के साथ लक्ष्य हासिल करने की बात कही।
इस दौरान संस्था द्वारा संदीप सिंह को प्रोत्साहन के लिए छह हजार रु पए की धनराशि भेंट की । कार्यक्रम में संदीप के माता पिता सुनीता देवी और अरविंद सिंह को सम्मानित किए जाने पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।