CulturalNepalPithoragarhSportsUttarakhand News

ततैयों के हमले में गंभीर घायल हुए बुजुर्ग ने तोड़ा दम, राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन

प्रतिदिन श्रीराम दोष्टांतक, दुर्गा सप्तशती आदि पाठ के साथ रामलीला की शुरूआत

पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कालेज पीपलकोट के छह छात्रों का 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन पाठक ने बताया कि बीते दिनों देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बताया कि चयनित खिलाड़ी खिलेश दानू, समीर बोहरा, अखिल अधिकारी, गौरव सिंह, आदित्य मेहरा और दीपांशु भट्ट बसंत देसाई स्टेडियम डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कंपलेक्स अकोला महाराष्ट्र में 24 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने चयनित छात्रों का माल्यार्पण करके उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक मनोज सिंह सौन समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था। आगे पढ़े…….

 

पिथौरागढ: जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बीसाबजेड क्षेत्र में 43 साल बाद इस साल फिर से श्रीरामलीला मंचन जारी है। गौरतलब है कि रामलीला पूरी तरह आध्यात्मिक और शास्त्रीय विधि विधान के साथ आयोजित की जा रही है। प्रतिदिन रामपूजन रामरक्षास्त्रोत के सम्पूर्ण वाचन व आवाहन के साथ महाकाव्यात्मक शैली में रामकथा मंचन किया जा रहा है।शुद्धिकरण के अन्तर्गत प्रतिदिन पंचगव्य छिड़ककर, स्थानीय देवी देवताओं का आह्वान कर लीला प्रारंभ की जा रही है। लीला से पूर्व श्रीराम दोष्टांतक, दुर्गा सप्तशती आदि का पाठ यजमानों द्वारा परंपरागत रूप में मनाया जा रहा है। राम के चरित्र की अनुरूप शुचिता एवं स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है मंचन के दौरान फूहड एवं निरर्थक गीत नृत्यों का प्रदर्शन नही किया जा रहा है आगे पढ़े…….

 

श्री बुद्धेश्वर रामलीला कमेटी बीसाबजेड के अध्यक्ष मोहन चंद और दीपा तिवारी ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रही रामलीला के प्रति लोगों में गजब का उत्साह है। मंचन के नौवे दिन मुख्य अतिथि नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष जगतसिंह खाती, मिशन इंटर कॉलेज पिथौरागढ के प्रधानाचार्य जीवनचंद्र जोशी, इंटर कॉलेज बीसाबजेड के प्रधानाचार्य अशोक कुमार, देवलथल रामलीला कमेटी अध्यक्ष युवराज सिंह सामंत, कर्नल हीराचंद ने रामलीला मंचन को सामाजिक समरसता की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।  प्रख्यात रंगकर्मी शिक्षक डा. सीबी जोशी इस रामलीला में अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं। प्रतिदिन स्थानीय देवी देवताओं से संबंधित कथानक और शास्त्र सम्मत जानकारी के साथ ही स्कंदपुराण, मानसखंड, श्रीमद्भागवत, रामायण के विभिन्न सन्दर्भों से लोगों को अवगत किया जा रहा है, इनमें हरेला रोपण, गौरा महेश्वर गाथा का शास्त्रीय प्रकल्प, भागवत कथा के सृष्टिखण्ड के अन्तर्गत लोक देवता, इष्ट देवताओं की उत्पत्ति का सिद्धांत, राम वैराग्य व योगवशिष्ठ के प्रसंग लोगों के लिए चर्चा के विषय बने हुए हैं। जहां एक ओर मॅझे हुए कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत आधारित गीतों के द्वारा लीला को अभिनीत किया जा रहा है वहीं भक्ति रस से पूरा वातावरण सरोबार हुआ है । ठंड के बाबजूद भी दूर-दूर से लोग लीलामृत का पान करने पहुंच रहे हैं और देर रात्रि तक रामलीला का आनन्द ले रहे हैं।  आगे पढ़े…….

 

पड़ोसी देश नेपाल के दाचुर्ला जिले में एक व्यक्ति पर ततैयों ने हमला कर दिया जिससे वे गंभीर घायल हो गए और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के दार्चुला ज़िले के महाकाली नगरपालिका 09 धाप्ला गांव निवासी कल्याण सिंह सामंत उम्र 92 वर्ष घर के ऊपर साल के पेड से छिलके निकाल रहे थे इस दौरान पेड़ पर मौजूद ततैय्याओं ने कल्याण सिंह सामंत को काट लिया जिन्हें तुरंत दार्चुला के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां बुजुर्ग कल्याण सिंह सामंत की कुछ ही देर में मौत हो गई, जिला अस्पताल के अनुसार के अनुसार मृतक बुजुर्ग कल्याण सिंह सामंत के शरीर में सैंकड़ों ततैयों के काटने से जहर फैल गया था और उपचार के दौरान उन्होंनंे दम तोड़ दिया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते