तस्करी : लाखो रूपये की कीमती लकड़ी के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शीशम व सागौन के 25 गिल्टो के साथ, तस्करी में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली भी सीज

अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी उधमसिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते काशीपुर क्षेत्र से टीम ने दो अन्तर्राज्यीय वन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात में पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो अन्तर्राज्यीय वन तस्करो के द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र गुलजारपुर से लाखो रूपए कीमत की शीशम व सागौन की लकडी को चोरी से काटकर एक ट्रैक्टर ट्राली मे लादकर उत्तर प्रदेश के स्वार रामपुर की मंडी में बेचने के लिये ले जाया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस टीम के द्वारा घेराबन्दी करके ढकिया जैतपुर रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली को शीशम व सागौन के कीमती इमारती लकडी के 25 गिल्टों के साथ दो अन्तर्राज्यीय वन तस्करो को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार बन तस्कर रईस अहमद, निवासी रसूलपुर गोजा थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष व रिजवान अली निवासी अलीनगर थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष ने पूछताछ में वन तस्करो के द्वारा पिछले काफी लम्बे समय से आरक्षित वन क्षेत्रो से चोरी छिपे इमारती लकडी को रामपुर, स्वार आदि अलग-अलग जगहो पर ऊंचे दामो में बेचने की बात बतायी गयी। माल बरामदगी के आधार पर वन तस्करो के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में धारा 26 वन अधिनियम व 379/411 आइपीसी के तहत अभियोग पजीकृत किया गया। बरामद लकड़ी की कीमत लगभग दो लाख रूपए आंकी गई है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।