
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाण नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस की तस्करी करने वालों खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागजल की चर्चित महिला तस्कर शकीला उर्फ चच्ची को 49 ग्राम स्मैक व हजारों की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान बागजला गौलापार से शकीला उर्फ चच्ची नाम से चर्चित स्मैक महिला तस्कर को 49 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपिता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपिता से दस हजार से अधिक की नकद धनराशि भी पुलिस द्वारा बरामद की गईं चेकइन टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, मल्ला चौकी प्रभारी फिरोज आलम, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, कांस्टेबल चंदन सिंह, महिला कांस्टेबल इंदु जलाल व श्वेता मेहता शामिल थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद में वारंटी की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक भवाली डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा धारा 457,380,411 आइपीसी से सम्बन्धित वारण्टी संजय कुमार, भवाली, उम्र 29 वर्ष को दबिश देकर मसकन से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक भूपेंद्र बिष्ट, कानि. राम सिंह राणा व रमेश कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।