तिब्बत का सर्वे कर जानकारी देने वाले महान सर्वेयर पं. नैन सिंह जयंती
विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम घोषित.......

मुनस्यारी / पिथौरागढ़ – 19 वीं शताब्दी के महान सर्वेयर पंडित नैन सिंह रावत की कल यानि शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जयंती मनाई जाएगी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्ताोलिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जयंती के पूर्व दिवस पर क्षेत्र के विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने पंडित नैन सिंह के जन्म स्थान भटकूड़ा गांव में एक स्मारक तथा संग्रहालय बनाए जाने की मांग करते हुए 21 अक्टूबर को उत्तराखंड में राजकीय दिवस घोषित करते हुए प्रत्येक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में पंडित नैन सिंह रावत की जयंती मनाई जाने का आदेश जारी करने के लिए सरकार से वार्ता करने की बात भी कही है। मर्तोलिया ने बताया कि अपनी जान की परवाह किए बगैर पंडित नैन सिंह रावत ने तिब्बत का सर्वे कर दुनिया को तिब्बत के बारे में जानने का अवसर दिया।

गौरतलब है कि 19वीं शताब्दी में पैदा हुए महान सर्वेयरों में पंडित नैन सिंह रावत का नाम एक है। इनके कार्य को देखते हुए इन्हें द पंडित के नाम से संबोधित किया गया। परतंत्र भारतीय मूल के प्रथम व्यक्ति थे, जिन्हें भू. वैज्ञानिक कार्य के लिए रॉयल ज्योग्रेफिकल सोसाइटी द्वारा उन्हें प्रथम विक्टोरिया पदक से विभूषित भी किया गया। विकासखंड मुनस्यारी के ग्राम पंचायत बसंतकोट के भटकूड़ा गांव में 21 अक्टूबर 1830 को पंडित नैन सिंह रावत का जन्म हुआ। इनके पिताजी का नाम लाटा था। पंडित नैन सिंह रावत के चचेरे भाई मान सिंह रावत ने भी इनके साथ अन्वेषण का कार्य किया। 21 अक्टूबर पंडित रावत ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। भारत सरकार ने पंडित के नाम पर डाक टिकट जारी कर उन्हें सम्मान दिया गया।
महान सर्वेयर पंडित नैन सिंह रावत की जयंती अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों शनिवार को सम्मानित किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने सभी अव्वल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है। तीन वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में चेतन भंडारी, राजकीय इंटर कॉलेज मुनस्यारी, कुलदीप बृथ्वाल, विवेकानंद इंटर कॉलेज मुनस्यारी, चित्रा आर्या, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरकोट तथा चित्रकला प्रतियोगिता में कार्तिक बृजवाल, गुंजन, मुनस्यारी पब्लिक स्कूल, चित्रकला सीनियर वर्ग में भूमिका तोमक्याल, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, निशा आर्या, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला, कृतिका अव्वल रहे।
निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग तनीषा रावत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला, रोशनी राजकीय इंटर कॉलेज मुनस्यारी, खगेंद्र सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांथी तथा गुंजन दशौनी, राजकीय इंटर कॉलेज मुनस्यारी और चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में जतिन सिंह कुवंर राजकीय इंटर कॉलेज मुनस्यारी, निशा पंवार -विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर तथा महाविद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में मयंक रावत बीए प्रथम, प्रकाश सिंह राना बीए द्वितीय, सुनीता जेष्ठा बीए तथा निबंध प्रतियोगिता में तरुण देवली बीए, हंसा कुमारी बीए व प्रिया आर्या बीए अव्वल रहे। जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने बताया अव्वल स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को कल यानि शनिवार को विकास खंड सभागार में जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।