तीन करोड़ कीमत के 1672 मोबाइल बरामद
पुलिस के ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल से कई लोगों को मिली खुशी

वर्तमान में टेक्नोलॉजी की इस रंग बिरंगी दुनिया में छोटा सा दिखने वाला मोबाइल फोन किसी भी आम व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है। ऐसे कई काम जिनके लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, कैलकुलेटर, घड़ी, वीडियो कॉल, बैंक से जुड़े कार्य या शॉपिंग आदि कई ऐसे काम है जो मोबाइल के सही प्रयोग से घर बैठे आसानी से हो जाते हैं।
अनजाने में ही स्मार्ट मोबाइल फोन अधिकांश लोगों की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बन गया है। ऐसे में अगर कहीं आपका ये मोबाइल खो जाए तो दुःखी होना लाजमी है। हरिद्वार पुलिस लंबे समय से आमजन की इस पीड़ा को समझती रही है जिसके लिए हरिद्वार पुलिस ने ‘ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल’ चलाकर जनपद के लोगों द्वारा खोए मोबाइल फोन के लिए दिए प्रार्थना पत्रों पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशानुसार साइबर सेल की एक विशेष यूनिट द्वारा लोगों के खोए हुए मोबाइलों की तलाश के लिए लगातार प्रयास करते हुए विशेष यूनिट द्वारा मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों से संपर्क स्थापित करते हुए मोबाइल फोन को ढूंढ कर हरिद्वार लाया गया।
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए मोबाइल फोनों की ढूंढखोज के लिए बीते पांच माह से जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर सेल टीम द्वारा करीब 7600000 (76 लाख) रुपए से अधिक के 415 मोबाइल फोन्स को सकुशल ढूंढने में सफलता प्राप्त की। पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में एसएसपी द्वारा अन्य जनपद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सभी मोबाइल स्वामियों को उनके खोए मोबाइल सौंपे गये। जिनमें से कुछ फोन विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं, यात्रियों के व कुछ मोबाइल स्थानीय निवासियों के हैं। मोबाइल पाकर सभी के चेहरों की खुशियां देखने लायक थी।
हरिद्वार पुलिस की साइबर टीम द्वारा बीते 19 माह के भीतर अब तक करीब तीन करोड़ कीमत के 1672 खोए मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा जा चुका है। जिनमें मुख्य आरक्षी विवेक यादव का महत्वपूर्ण योगदान है। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। इस सराहनीय कार्य में जुटी साइबर पुलिस टीम
इंचार्ज साइबर टीम इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली, मु. आरक्षी विवेक यादव, शक्ति सिंह गुसांई, योगेश कैन्थौला, अरुण कुमार व नीरज रावत आदि शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।