
पिथौरागढ़ के टनकपुर रोड तिराहा मानस एकेडमी सिटी शाखा में आगामी 22 अक्टूबर को 15 वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद डा. अशोक कुमार पंत व कार्यक्रम सचिव जनार्दन उप्रेती जन्नु दा की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाउंनी भाषा के आयोजन की तैयारियां आदि को लेकर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगी। डा. अशोक पंत ने आयोजन के सफल संचालन को लेकर सभी लोगों से आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।