तीन महिला, एक बालक व दो बलिकाए परिजनों से बिछड़ गए
साइबर ठगो से सतर्क रहने की अपील
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश एवं प्रचार. प्रसार के लिए दो माह के ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चंपावत व उपाधीक्षक टनकपुर, नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा. निर्देशन मे एवं प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स शारदा बैराज बनबसा के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा वर्तमान में चल रहे सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र मे मामूर थे इसी दौरान तीन महिला, एक बालक व दो बलिकाए जो परिजनों से बिछड़ गए थे, बहुत प्रयास करने के उपरांत ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा उक्त गुमशुदाओं के परिजनों को ढूंढ कर उनके सुपुर्द किया गया परिजन अपनों को सुरक्षित पाकर बहुत खुश हुए और ऑपरेशन स्माईल टीम शारदा बैराज बनबसा जनपद चंपावत का बहुत .बहुत आभार प्रकट किया।
साईबर सैल चम्पावत की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 50,000 रूपए की धनराशि वापस करा दी। ऑनलाईन ठगी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्ति की धनराशि को वापस कराये जाने के चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार की गई कार्रवाई के तहत चंपावत क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात साईबर ठग द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से 50000 रूपए की ठगी की गयी, जिसकी पीड़ित द्वारा जनपद साईबर सैल को दी गयी ।
साईबर सैल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही आवेदक से लेन.देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 50000 को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए गए हैं । चंपावत पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए किसी भी अनजान नंबर से फोन आने पर तथा वह आपको अपना रिश्तेदार बताकर पैसे मांगता है तो एक बार अपने उस रिश्तेदार से सम्पर्क कर जरूर कंफर्म करने, स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर आपके परिवार के किसी व्यक्ति के गिरफ्तार होने तथा छोड़ने हेतु पैसे की मांग करना, अपना पिन तथा पासवर्ड गोपनीय रखने, ऑनलाइन एप्प के माध्यम से पैसे देते समय क्यूआर स्कैन कर ओटीपी दर्ज की जाती है, पैसे लेने हेतु ऐंसे किसी कार्यवाही की आवश्यकता नही होती।
यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर.1930 साईबर सैल चम्पावत अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी साईबर सैल चंपावत, उप निरीक्षक ललित पांडे, हेड कांस्टेबल सद्दाम हुसैन व महिला कांस्टेबल आशा गोस्वामी शामिल थे।