तीन महिला तस्करों से भारी मात्रा में सामग्री बरामद
अन्तर्राष्ट्रीय सीमायों पर सतर्क दृष्टि

भारत व नेपाल के मध्य तस्कारी करने वालों के खिलाफ चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत तीन नेपाली महिला तस्करो से बनबसा पुलिस ने 11940 पैकट बीड़ी के बरामद किए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार रूपयें आंकी गई है जो भारत से नेपाल को ले जाई जा रही थी।
थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिह जगवाण तथा एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में बीते दिवस थाना बनबसा के भारत.नेपाल शारदा बैराज चौकी गेट पर थाना बनबसा पुलिस एंव एसएसओजी टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान सरस्वती देवी थापा, केसरी देवी व सोना पत्नि चन्द्र धानुक निवासी महेन्द्रनगर नेपाल को अवैध रूप सें 597 मोर ब्रान्ड बीड़ी बन्डल जिसमें 11940 पैकेट बरामद किए है जिसकी अनुमानित कीमत 01 लाख 20 हजार रूपयें आंकी गई है। सामग्री को तस्करी कर ले जाते पकड़ा गया। जिसपर सामान को जब्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग बनवसा को सुपुर्द किया गया।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत, शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ से लगे हुए अन्तर्राष्ट्रीय सीमायों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । जिस क्रम में थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में थाना बलुवाकोट पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे हुए क्षेत्रों व काली नदी के आस पास पैट्रोलिंग की गयी ।
पैट्रोलिंग टीम के दौरान टीम द्वारा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर या किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में त्वरित थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना देने की अपील की गई। पुलिस टीम लगातार अन्य विभागों कस्टम, इन्टेलीजेन्स ब्यूरो, एलआईयू, एसएसबी आदि के साथ समन्वय बनाकर सीमाओं पर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है । साथ ही पुलिस टीम द्वारा आम जनमानस को सोशल मीडिया में भ्रामक सूचनाएं, अफवाहें या गलत टिप्पणी प्रसारित न करने की भी अपील की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।