तैयार वैली ब्रिज : उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांवों में आवागमन होगा आसान
मुनस्यारी मिलम मोटर मार्ग में रड़गाड़ी के निकट तैयार हुआ वैली ब्रिज

बीते दिनों एवलांच के चलते क्षतिग्रस्त पड़े मार्ग को सही करने के साथ ही पिथौरागढ़ जिले की सीमंात तहसील क्षेत्र से चीन सीमा तक सड़क पहुंचाने के कार्य के चलते सीमा सड़क संगठन ने रडगाड़ी में वैली ब्रिज तैयार कर लिया गया। इस पुल के बन जाने से बोगडियार तक वाहनों से आवागमन शुरू हो गया है। मुनस्यारी से मिलम तक 65 किमी. सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2017 में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले इस क्षेत्र में सड़क काटने के लिए हेलीकाप्टर से मशीनें पहुंचाई गई। अब सड़क कटिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
रड़गाड़ी में नाले को पार करने के लिए वैली ब्रिज स्थापित करने का कार्य सीमा सड़क द्वारा किया जा रहा था। बीते दिवस पुल स्थापित करने के साथ ही वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। इस पुल के बन जाने से अब मुनस्यारी से मिलम जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के दो पैदल पड़ाव खत्म हो गये हैं। बोगडियार के पास सड़क का कुछ काम बचा हुआ है। मिलम से कुछ नीचे नाहर देवी और लास्पा के पास पिछले दिनों एवलांच आ जाने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे ठीक करने का कार्य चल रहा है। अगले एक सप्ताह के भीतर सड़क ठीक हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। बीआरओ ने जून प्रथम सप्ताह से सड़क पर आवागमन शुरू कर देने का लक्ष्य रखा है।
मुनस्यारी से मिलम तक सड़क बन जाने से तहसील के उच्च हिमालय क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों तक पहुंच आसान हो जायेगी। धारचूला तहसील के अंतर्गत व्यांस और दारमा घाटी में उच्च हिमालय को जोड़ने के लिए सड़कें बन चुकी हैं। सड़कें बन जाने से इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन मुनस्यारी में उच्च हिमालय को जोड़ने वाली सड़क नहीं थी। मुनस्यारी मिलम सड़क बन जाने से लोग विश्व प्रसिद्ध मिलम ग्लेशियर तक आसानी से पहुंच सकेंगे साथ ही हरे भरे बुग्यालों और हिमालय की ऊंची चोटियों के भी दर्शन कर सकेंगे।
इधर उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह ने कहा कि मुनस्यारी. मिलम सड़क बन जाने से उच्च हिमालय के 14 गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलने के साथ ही पर्यटन विकास भी होगा। यह सड़क क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।