NainitalPithoragarhUttarakhand News

दहशत व्याप्त : गुलदार ने घास काट रही एक किशोरी को बनाया अपना निवाला

नगर पंचायत गठन : आपत्तियों व सुझाव पर सुनवाई

पिथौरागढ़ : नगर पंचायत के गठन में जो भी वन पंचायत आ रही हैं उनका अस्तित्व बना रहेगा और उनका लाभ जनता को पूर्ववत मिलता रहेगा। यह बात समिति अध्यक्ष व जिलाधिकारी रीना जोशी ने नगर पंचायत मुनस्यारी गठन के सम्बन्ध में निर्गत अन्तिम अधिसूचना के क्रम में प्राप्त सुझाव व आपत्तियो की सुनवाई के दौरान जिला कार्यालय में कही। जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपत्तियो की सुनवाई करते हुए कहा कि नगर पंचायत मुनस्यारी के गठन में जो भी वन पंचायत आ रही हैं उनका अस्तित्व बना रहेगा तथा जनता को इसका लाभ पूर्व की भांति मिलता रहेगा । उन्होने तल्ला घोरपटटा के राजस्व ग्राम खोला को नगर पंचायत में शामिल करने का शासन प्रस्ताव भेजने की बात कही।

 

गौरतलब है कि नगर पंचायत मुनस्यारी में पाँच ग्राम पंचायते सरमोली, जैती, बूगा, तल्ला, मल्ला घोरपटटा शामिल हैं। जिनकी जनसख्या 2011 की जनगणना के आधार पर 5307 है, तथा 577.119 हेक्टेअर भूमि आ रही है। मुनस्यारी नगर पंचायत क्षेत्रवासियों द्वारा तल्ला घोरपटटा का राजस्व गाँव खोला को भी जोडने व जनता में वन पंचायतों का अस्तित्व खत्म होने की आशंका बनी होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत गठन के उपरान्त भी वन पंचायतो का अस्तित्व पूर्व की तरह बना रहेगा। तल्ला घोरपटटा ग्राम पचायत का छूटा राजस्व गाँव खोला को नगर पंचायत में जोडने के शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा । इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी को शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश जारी किए। बैठक में उपजिलाधिकारी मनजीत सिंह, तहसीलदार चन्द्र प्रकाश आर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य, जिला पंचायत सदस्य जगत सिह मर्तोलिया, बहादूर राम, बसन्ती रावत, भावना, हर्ष मोहन, दीपक पछार्ड आदि उपस्थित थे। आगे पढ़े…….

पिथौरागढ़ के केएनयू राइंका में कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान विद्यर्थियों को सीनियर सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विभा यादव द्वारा एक कहानी के माध्यम से बच्चों को परिश्रम और सफलता के बारे में आवश्यक जानकारियां दी गई। सीओ परवेज अली ने बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। घनश्याम आली चाइल्स वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष अजय ओली द्वारा भविष्य को संवारने आदि को लेकर आवश्यक जानकारियां दी। कार्यक्रम के ले. गौतम उप्रेती द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी इमानदारी के साथ मेहनत करने की बात कही। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम के दौरान एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।  आगे पढ़े…….

नैनीताल जनपद के भीमताल विकास खंड के ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा गांव में गुलदार ने एक किशोरी को अपना निवाला बना लिया। किशोरी की मौत से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। लोगों ने शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। बीते दस दिनों के भीतर क्षेत्र में गुलदार का हमला व मौत का तीसरा मामला है। मिली जानकारी के अनुसार भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा निवासी निकिता खेत में घास काटने गई थी। इस दौरान अचानक घात लगाकर बैठक गुलदार ने निकिता पर हमला कर उसे जंगल की ओर उठा ले गया। आगे पढ़े…….

 

किशोरी के चिल्लाने के बाद परिजनों व अन्य ग्रामीणों के हल्ला करने पर गुलदार किशोरी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, पर तब तक किशोरी दम तोड़ चुकी थी। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बीते 10 दिन के भीतर गुलदार के हमले में तीसरी मौत से ग्रामीणों में दहशत और विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। इधर घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने गांव में पहुचंकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने डीएफओ को शीघ्र गुलदार को पकड़ने के लिए उचित प्रबंध करने व पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा दिए जाने के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

 

 

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते