दिनेश को डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर खुशी
सफलता का श्रेय माता, पत्नी, गुरुजनों व अपने मित्रों.........

पिथौरागढ़– सीामंत जनपद के कनालीछीना निवासी दिनेश कोहली को राजनीति विज्ञान विषय में कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल द्वारा डॉक्टरेट उपाधि प्रदान किए जाने को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दिनेश के शोध का विषय उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं की राजनीतिक चेतना एवम सहभागिता पिथौरागढ़ जनपद के विशेष सन्दर्भ मे ;एक विश्लेषणात्मक अध्ययन था! इन्होंने अपने शोध के निष्कर्ष में महिलाओं को संसद और राज्य विधानसभाओं में पंचायती राज की भांति न्यूनतम 33ःप्रतिशत प्रतिनिधित्व की बात रखी थी।
इन्होंने अपना शोध कार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ मुन्नी पाठक के निर्देशन में संपन्न किया! इससे पूर्व दिनेश कोहली यूजीसी नेट और यूसेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके है! कोहली राजकीय महाविद्यालय टनकपुर, चंपावत के प्रथम बैच के टॉपर भी रहे हैं! वर्ष 2016 में उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में भी इन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं वर्ष 2021 में उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में भी इनका चयन हुआ! दिनेश कोहली वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर डीडीहाट में असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं!
इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता,पत्नी, गुरुजनों व अपने मित्रों सहयोगियों को दिया है ! उनकी इस सफलता पर डॉण्मुन्नी पाठक, डॉ सर्वजीत सिंह, एलएसएम परिसर निदेशक डॉ हेम चन्द्र पांडे, एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्कर सिंह बिष्ट, डॉ रीतिका विश्नोई, भरत राज ओझा, हीरा सिंह, प्राचार्य डायट डीडीहाट एचआर कोहली, मनोहर सिंह मतवाल, विमला मतवाल, मदन लोहिया, शीतल विश्नोई, राजेंद्र, मीना, हेमा, आदित्य, मनोज निरंकारी, गौरव, दीपक सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।