दीक्षान्त परेड : 84 आरक्षी उत्तराखण्ड पुलिस में पीएसी का हिस्सा बन गये
झूलाघाट की संचार सेवा पिछले दो माह से ठप
पिथौरागढ़ के आरटीसी पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में 84 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा 09 माह के प्रशिक्षण के पश्चात अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरान्त आज पुलिस लाईन के परेड ग्राउण्ड में भव्य दीक्षान्त परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा परेड के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र योगेन्द्र सिंह रावत का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया।
प्रशिक्षण व दीक्षांत परेड समारोह के उपरांत 84 आरक्षी उत्तराखण्ड पुलिस में पीएसी का हिस्सा बन गये। रिक्रूट आरक्षी प्रमोद सिंह को सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु चुना गयां डीआईडी व एसपी द्वारा सभी रिक्रूट आरक्षियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नरेश चन्द्र जखमोला के नेतृत्व में कुल 04 उपनिरीक्षक अध्यापक 01 मेजर, 05 ड्रिल प्रशिक्षक, 03 पीटीआई द्वारा रिक्रूटों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणाधीन अवधि में आरटीसी कार्यालय में नियुक्त हेड कांस्टेबल भुवन चन्द्र, महिला कांस्टेबल रेखा सम्बल, कास्टेबल कुलदीप प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित झूलाघाट की संचार सेवा पिछले दो माह से ठप है। सेवा ठप होने से हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। बैंकों में नेट नहीं चलने से ग्राहकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों से बीएसएनएल के सिग्नल नहीं आने से न तो इंटरनेट चल पा रहा है और नहीं फोन पर बातचीत हो पा रही है। क्षेत्र में केवल एकमात्र बीएसएनएल ही सेवा प्रदाता कंपनी है। सेवा में आये दिन व्यवधान आने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है।
बैंक, स्वास्थ केंद्र, पोस्टआफिस और सीएसएसी सेंटर में भी कामकाज प्रभावित हो रहा है। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक इजरवाल, प्रमोद कुमार भट्ट, डब्बू कलखुडि़या, भूपेंद्र चंद, सुरेश पंगरिया ने कहा है कि बार.बार सेवा में व्यवधान को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र व्यवस्था में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर बीएसएनएल एसडीई मोहम्मद खालिद ने कहा कि झूलाघाट को जोड़ने के लिए बिछाई गई ओएफसी केबिल बार.बार कट रही है। विभाग की टीम केबिल ठीक करने में जुटी है। एक स्थान पर केबिल ठीक होने पर दूसरी जगह समस्या आ जा रही है। एक पखवाड़े के भीतर पूरी लाइन बदलकर समस्या का स्थायी समाधान कर लिया जायेगा।