दुःखद: करंट की चपेट में आए व्यक्ति की मौत, पत्नी सहित बच्चे हुए बेसुध
विभाग पर लापरवाही के आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश, धरना- प्रदर्शन

ट्रांसफार्मर में बिजली लाइन ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आए लाइन मैन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार बेरीनाग तहसील से 12 किलोमीटर दूर कांडे गांव में धंतोली कांडे निवासी लाइन मैन कमलेश कुमार पुत्र मोहन राम उम्र 40 वर्ष बीती रात लगभग नौ बजे कांडे किरौली क्षेत्र में बिजली गुल होने की सूचना पर कांडे गांव में स्थित ट्रांसफार्मर में लाइन ठीक करने के लिए गया।
इससे पूर्व सब स्टेशन में फोन कर शटडाउन भी मांगा, जैसे ही लाइन ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा तो 11 हजार केवी लाइन में अचानक करंट आने से कमलेश कुमार को करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। सूचना मिलते ही परिजन निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग पहुंचे, जहां पर जहां परीक्षण कर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर कांडे किरौली से ग्राम प्रधान प्रेमा देवी और जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि भूप्पी कार्की की अगुवाई में बड़ी संख्या में रात को ग्रामीण सीएचसी बेरीनाग पहुंच गये और वहां पर घटना पर आक्रोश जताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाए।
कहा की शटडाउन लेने के बाद भी कैसे लाइन में करंट आया। पूर्व में कई मवेशियों पर करंट लग चुका है ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व भारी पुलिस बल पहुंचा और पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है मृतक की पत्नी अनीता देवी और दो छोटे छोटे बच्चें बेसुध हो गये हैं। मृतक के बड़े भाई पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश राम ने बिजली विभाग पर हत्या के आरोप लगाए हैं। आज गुरुवार सुबह सैकड़ों की संख्या ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रभावित परिवार को 10 लाख का मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की मांग करते हुए धरने पर बैठे रहे।
इस दौरान मुख्यालय से अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल बेरीनाग पहुंचे और ग्रामीणों और प्रभावित परिवार से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों के आक्रोश देखते हुए एसडीएम यशवीर सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मुआवजा और नौकरी की मांग करने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। दोपहर एसडीएम यशवीर सिंह और अधिशासी अभियंता नितीन गर्खाल के समझाने के बाद बमुश्किल ग्रामीण माने। थानाध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट और एसआई भुवन पांडे के उपस्थिति में शव का पंचनामा भरकर डाक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।
ठेकेदार के द्वारा तीन लाख और विभाग के द्वारा अग्रिम 80 हजार की धनराशि परिजनों को दी और पत्नी को अस्थाई रोजगार देने की बात कही। इधर विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि विभाग के द्वारा इसकी जांच की जायेगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। विभाग और अग्रिम 80 हजार की धनराशि दी गई शेष धनराशी एक माह के भीतर परिवार को दी जायेगी।
दिवंगत लाइनमैंन कमलेश कुमार के निधन पर कांडे किरौली कस्बे के व्यापारियों ने दिनभर बाजार बंद रखा। कमलेश कुमार की मौत पर विभिन्न संगठन के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर दुख जताया और प्रभावित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की। कमलेश की मौत पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपी कार्की, नगरपालिका बेरीनाग के निवर्तमान अध्यक्ष हेम पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, भाजपा नगर मंडल कार्यालय अध्यक्ष इन्द्र धानिक, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित पाठक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक फकीर राम टम्टा, पूर्व विधायक मीना गंगोला व नारायण राम आर्या, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू, ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला सहित कई लोगों ने दुख व्यक्त किया है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।