दुःखद हादसा : कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई
शिक्षक की मौत से परिजन सदमे में और क्षेत्र में शोक व्याप्त

उत्तरकाशी – उत्तराखंड में सड़क हादसों की दुखद खबर पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों से आए दिन सामने आ रही है। बीती रात जहां चंपावत जनपद में एक वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार चालक की मौत हो गई वहीं एक दुखद हादसे की खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है। दुखद हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम छह बजे लगभग मोरी विकासखंड के सांकरी-जखोल मोटर मार्ग पर टूवी बैंड के निकट एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार एक शिक्षक जखोल निवासी दफ्तर सिंह पुत्र हाकम सिंह ;उम्र 28 वर्ष की मौत हो गयी। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी में शिक्षक के पद पर तैनात थे। इसी हादसे में जखोल निवासी राजेंद्र पुत्र युद्धवीर सिंह, उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल राजेंद्र कोे रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचायां गया। जहां प्राथमिक उपचार के हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक ने बीते माह ही नई कार ली थी। शिक्षक की मौत से परिजन सदमे में और क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।