
अल्मोड़ा – अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर अल्मोड़ा एसएसपी आरसी राजगुरू के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। जिसके तहत सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम कुमौली में आरोपी प्रमोद जोशी को अपनी दुकान में अवैध रुप से शराब बेचते हुए दुकान से 02 पेटी में 96 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी।
चेकिंग के दौरान ही ग्राम कुमौली में आरोपी किशन चन्द्र जोशी को अपने घर पर अवैध रुप से शराब बेचते हुए अवैध अग्रेजी व देशी शराब बरामद की गयी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी सरकारी ठेकों से अलग-अलग शराब खरीद कर अपने गांव में लोगों को अधिक दाम में बेचकर पैसा कमाना चाहते थे, जिन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम हेड कानि. सुरेन्द्र नेगी व हे0कानि0 कुन्दन लाल, कानि0 धनी राम व कानि0 दिनेश पपोला शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।