दुकान की आड़, लोगों को शराब: आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन स्माइल : नशा मुक्ति अभियान

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करीध् बिक्री करने वालों के विरुद्ध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में उप निरीक्षक बसन्त पंत व कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम होटल ढाबे चैकिंग के दौरान कुमौड़ स्थित एक दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसने, बेचने पर ढाबा संचालक सूरज प्रसाद को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
ऐंचोली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक महेश राम को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल व टीम द्वारा दो महिलाओं सुनीता देवी और लीला देवी को आपस में लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप निरीक्षक अनिल मेहता व टीम द्वारा वीरेन्द्र सिंह धानिक एवं शमशेर सिंह भण्डारी को शराब के नशे में आपस में लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 82 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 35 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्रवाई की गई।
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत गठित टीम द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत ग्राम सुजई थाना जाजरदेवल निवासी एक महिला द्वारा अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गुम होने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई थी। सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में थाना जाजरदेवल पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश के लिए जानकारी जुटाते हुए 24 घण्टे के भीतर ही गुमशुदा को थाना जाजरदेवल क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसको लेकर नाबालिग के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
इधर नशा मुक्ति अभियान के तहत एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में टीम द्वारा घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के बाल कलाकारों के माध्यम से नगर मुख्यालय के स्टेशन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा न करने के लिए जागरुक किया गया। इसी क्रम में कोतवाली पिथौरागढ़, अस्कोट, धारचूला एवं बेरीनाग पुलिस ने अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया तथा लोगों से चरस, स्मैक, शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले लोगों के सम्बंध में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।