दुखद हादसे की खबर : स्कूल से घर को जा रही दो छात्राओं की दर्दनाक मौत
क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ और परिजनों में कोहराम मच गया

चंपावत जनपद एक एक दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। स्कूल से घर को जा रही दो छात्राओं की टैªक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिले के बुडम की दो छात्राएं एक टैक्टर से स्कूल से अपने घर जा रही थी इस दौरान अचानक दोनों छात्राएं नीचे गिर गयी और ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों छात्राओ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है ट्रैक्टर में 10 बालिकाएं एवं चालक सवार था मृतक छात्राओं की पहचान अनिता और बबिता निवासी बुडम के रूप् में हुई।
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। समाचार लिखे जाने तक हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी नही मिल पाई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।