दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियां : निवासी भारत के नेपाल की संचार सुविधा पर निर्भर
नेपाली सिम का उपयोग करना मजबूरी, एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हुआ बीएसएनएल का टावर

पिथौरागढ़ सीमा पर स्थित झूलाघाट क्षेत्र के गिठीगाड़ा गांव में लगा बीएसएनएल का टावर एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं होने से ग्रामीण नेपाल की संचार सेवा पर निर्भर हैं, जिसकारण ग्रामीणों को संचार सुविधा के लिए नेपाली सिम का उपयोग करना पड़ रहा है। बीते लंबे समय से कई बार मांग करने के बाद भी टावर शुरू नहीं किये जाने से ग्रामीणों में बीएसएनएल के खिलाफ गहरा आक्रोश है।
भारत.नेपाल सीमा पर बसे भारतीय गांवों को संचार सुविधा देने के लिए गिठीगाड़ा गांव में एक वर्ष पूर्व बीएसएनएल ने टावर लगाया था। टावर अब तक शुरू नहीं हो सका है। ग्रामीण भूपेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि झूलाघाट में फोर जी नेटवर्क शुरू होने से पहले गांव में कभी- कभी सिग्नल आते थे जो अब पूरी तरह बंद हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएनएल टावर में अभी तक विद्युत संयोजन नहीं जोड़ा गया है, जिसके चलते टावर शुरू नहीं हो पा रहा है। जिस कारण क्षेत्रवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और काम चलाने के लिए नेपाल की सिम का प्रयोग करना लोगों की मजबूरी बनी हुई है।
ग्रामीणों ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र गांव में लगाए गए टावर को शुरू किए जाने की मांग की है। इधर बीएसएनएल के एसडीई मोहम्मद खालिद ने बताया कि गेठीगाड़ा में टावर का कार्य पूरा हो चुका है। टावर में विद्युत संयोजन की कार्रवाई चल रही है। विद्युत संयोजन के लिए डिमांड नोट का स्टीमेट तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा। संयोजन लगते ही टावर शुरू कर दिया जायेगा। जबकि ऊर्जा निगम के कनिष्ठ अभियंता हरीश बोहरा ने बताया कि विद्युत संयोजन के लिए बीएसएनएल की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही संयोजन जोड़ दिया जायेगा।
पिथौरागढ़ के विकासखंड सभागार धारचूला में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को बाल श्रम को लेकर जागरुक करते हुए सभी को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। 14 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी प्रकार के श्रम कार्यों में न लगवाने व बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा भारत.-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर पर मानव तस्करी की रोकथाम व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधि का होना प्रकाश में नहीं आया। इस मौके पर एएचटीयू के तारा बोनाल, दीपक खनका, निर्मल किशोर, रणवीर कम्बोज मौजूद रहे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।