दूध का जला छांछ भी फूंक- फूंक पर पीता है, के लहजे में विधायक…
अब मांगों को लेकर सकारात्मक कार्रवाई न होने तक आंदोलन रहेगा जारी

पिथौरागढ़ के कलक्ट्रेट प्रांगण में बीते सोमवार से चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे विधायक मयूख महर सहित कांग्रेसियों का धरना लगाातार जारी है तो वहीं आंदोलन के बढ़ते दिनों के साथ ही विभिन्न संगठनों के लोगों का धरना स्थल पर पहंुचकर लगातार बढ़ता समर्थन भी लगातार जारी है। इधर विधायक के धरने पर डटे रहने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
बीते सोमवार को स्थानीय विधायक मयूख महर ने नैनी सैनी हवाई पट्टी से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ करने, बेस चिकित्सालय का संचालन, सिकडऩी के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और सैन्य क्षेत्र में बंद किए गए ग्रामीणों के पैमाईशी मार्गों को खोलने की चार सूत्रीय मांगों को लेकर अपने कांग्रेस समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट परिसर में धरना शुरू किया। बुधवार को विधायक महर ने अपनी दो मांगों में पिथौरागढ़ को यूपीएस परीक्षा केंद्र बनाने और जाजरदेवल से नैनी- सैनी तक खस्ताहाल सड़क सुधारीकरण की मांग को जोड़ दिया है।
आंदोलन को लगातार विभिन्न संगठनों के लोगों का समर्थन मिल रहा है। बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचे सीडीओ वरूण चौधरी ने विधायक महर से वार्ता की और मांगों को लेकर उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही, पर विधायक महर ने दूध का जला छांछ भी फूंक- फंूक पर पीता है कि बात कहते हुए अब सकारात्मक कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
इधर बुधवार को ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसाइटी, दवा प्रतिनिधि संघ, बेरोजगार संगठन सहित अन्य लोगों ने स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। धरने पर शमशेर महर, दयानंद भट्ट, ऋषेंद्र महर, खीमराज जोशी, महेंद्र लुंठी, होशियार लुंठी, मुकेश पंत, संतोष गोस्वामी, जीवन वल्दिया, चंचल बोरा, राजेंद्र भट्ट, गिरधर सिंह बिष्ट, दीपक लुंठी, निर्मल लोहिया, डीएस भंडारी, भुवन पांडे, अभिषेक बोहरा, गौरव महर, हिमांशु गड़कोटी, सहित कई लोग बैठे थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।