दून विश्विद्यालय कुलपति सहित अन्य ने युवा साहित्यकार ललित के प्रयासों की सराहना
दून विश्वविद्यालय में लगी ललित शौर्य की पुस्तकों की प्रदर्शनी


देहरादून/पिथौरागढ़ – सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के युवा साहित्यकार ललित शौर्य की पुस्तकों की प्रदर्शनी दून विश्विद्यालय देहरादून में लगाई गई। उत्तराखंड पॉल्युश कंट्रोल बोर्ड द्वारा ओजोन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ललित शौर्य की पुस्तक को विश्वविद्यालय के छात्र.छात्राओं को दिखाया गया।
इस अवसर पर विश्विद्यालय की कुलपति प्रो.सुरेखा डंगवाल ने ललित शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पुस्तकें आज के बच्चों की जरूरत हैं। हमें अपने बच्चों को पर्यावरण से जोड़ना होगा। पर्यावरण में हो रहे बदलावों से उन्हें अवगत कराना होगा। ललित की पुस्तकें बच्चों को उक्त सारी जानकारियां देने के लिए अच्छा माध्यम हो सकती हैं।
सदस्य सचिव उत्तराखंड पॉल्युश कंट्रोल बोर्ड सुशांत कुमार पटनायक ने कहा कि प्रदूषण आज की बड़ी समस्या है। इसको कम करने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। ललित की किताबें गंगा के प्रहरी,स्वच्छता ही सेवा,फॉरेस्ट वॉरियर्स में प्रदूषण,जल संरक्षण एवं स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण बातें कहानियों के माध्यम से बताई गई हैं। बच्चे इन पुस्तकों को पढ़कर निश्चित ही लाभ प्राप्त करेंगे। इंजी. विपिन ने बताया कि ललित शौर्य पहाड़ में बाल साहित्य के प्रचार. प्रसार के लिए बढ़िया कार्य कर रहे हैं। उनकी किताबें बच्चों एवं बड़ों को आकर्षित करती हैं। ललित शौर्य ने बताया यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि दून विश्विद्यालय में उनके साहित्य को स्थान दिया गया।
वह अभी वायु प्रदूषण से सम्बंधित नई कॉमिक्स और बाल उपन्यास पर कार्य कर रहे हैं। जो जल्द ही पाठकों तक पहुंचेगी। ललित शौर्य मोबाइल नहीं पुस्तक दो अभियान चला रहे हैं। जिसके अंतर्गत अब तक 25 हजार से अधिक पुस्तकें वितरित कर चुके हैं। साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो को लेकर ललित कई बड़े मंचों में सम्मानित भी हो चुके हैं।
https://youtu.be/9U-2jJ5aCUM
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।