दोस्त युवती की हत्या कर आत्महत्या करने वाले युवक का शव बरामद
गुमशुदा बुजुर्ग को किया बरामद

छिद्दरवाला क्षेत्र में युवती की हत्या करने वाले आरोपी का शव चीला बैराज से पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद शक्ति नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से ही आरोपी की तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। बीते छह मई को छिद्दरवाला क्षेत्र में तीन पानी पुलिया के नीचे मृतका आरती डबराल का शव पुलिस को बरामद हुआ था।
घटना की जांच में मृतका के दोस्त शैलेंद्र भट्ट द्वारा उसकी हत्या किया जाना प्रकाश में आया तथा आरोपी शैलेंद्र भट्ट के दोस्त द्वारा आरोपी के घटना को अंजाम देने के बाद 05 मई की रात ऋषिकेश बैराज के पास से शक्ति नहर में कूद कर आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी थी, घटना के बाद से पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान चलाते हुए अन्य संभावित पहलुओं पर भी जांच की जा रही थी। सर्च अभियान के दौरान आज शुक्रवार को जल पुलिस तथा एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को चीला बैराज से आरोपी शैलेंद्र भट्ट का शव बरामद हुआ है। जिसके परिजनों को मौके बुलाकर उसकी शिनाख्त की कार्यवाही करवाई गई। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जारी थी।
इधर एसएसपी देहरादून ने बताया कि युवती की हत्या की दुखद घटना की जांच में आरोपी शैलेंद्र भट्ट द्वारा उसकी हत्या करने के उपरांत नहर में कुदकर आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया था, जल पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा आज आरोपी के शव को चीला नहर से बरामद किया गया है, घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की गई है। घटना में किसी अन्य के सम्मिलित होने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुऐ हैं।
गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कैलाश सिंह राना निवासी ग्राम सीर मन्यूडा गागरीगोल बागेश्वर द्वारा अपने पिता कुंदन सिंह राना उम्र 70 वर्ष के बीते छह मई को घर से जाने और वापस न लौटने के संबंध में बैजनाथ थाने में तहरीर दी गई थी। पुलिस टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज चैक करने व अन्य जानकारियां जुटाते हुए बीते दिवस ग्राम भैंटा गरुड़ से बुजुर्ग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।