दो गुमशुदा हुए नाबालिक बच्चों को हरिद्वार से किया सकुशल बरामद
सर्विलांस सेल की टैक्निकल टीम की मदद से ...

चमोली – दो गुमशुदा हुए नाबालिक बच्चों को चमोली पुलिस ने जनपद हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस के कार्य की सराहना की है।
बीते एक दिवस पूर्व दो स्थानीय निवासियों द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर बताया कि उनके 02 नाबालिग पुत्र उम्र 14 वर्ष एवं 11 वर्ष दिनांक 11 सितंबर सांय को बिना बताए घर से कहीं चले गए है व काफी ढूँढखोज करने के पश्चात भी दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। उनमें से एक नाबालिग के पास मोबाइल फोन है लेकिन वह लगातार बन्द आ रहा है।
प्रकरण नाबालिग से सम्बन्धित होने के कारण पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत तत्काल पुलिस टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही टैक्सी व अन्य वाहन चालकों से गहन पूछताछ करते हुए सर्विलांस सेल की टैक्निकल टीम की मदद से लगातार किए गए प्रयासों के चलमे गुमशुदा नाबालिगों की लोकेशन जनपद हरिद्वार आई। जिसर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिद्वार रवाना होकर गुमशुदा दोनों नाबालिग बच्चों को बीते दिवस जनपद हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
दोनों नाबालिगों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम, वरिष्ठ उप निरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल सोबन सिंह व अमित कुकरेती शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।