PithoragarhUttarakhand News

दो दिवसीय आईपीआर कार्यशाला का भव्य समापन हुआ

छात्र व छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमें की प्रस्तुति दी गई

पिथौरागढ़ के नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय आईपीआर कार्यशाला का संदर्भ व्यक्तियों द्वारा दी गई विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ समापन हो गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ऑनलाइन माध्यम द्वारा कार्यशाला में जुड़े थे। कुलपति प्रो. सिंह ने वर्तमान संदर्भ में पेटेंट ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, जीआई टैगिंग आदि के महत्व को शोध से जोड़ते हुए भविष्य की आवश्यकताओं को विस्तार से बताया एवं सफ़लतापूर्वक कार्यशाला को आयोजित करने पर निदेशक एवं सम्पूर्ण कार्यशाला की टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूसर्क देहरादून उत्तराखंड की निदेशक प्रो. अनीता रावत ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला से जुड़ीं यूसर्क देहरादून की निदेशक द्वारा वर्तमान में विभिन्न रिसर्च प्रोजेक्टस में छात्रों द्वारा आपीआर के उपयोग पर प्रकाश डाला एवं विभिन्न सरकारी स्कीमों में सेंटर द्वारा आइपीआर प्रोजेक्ट्स के लिए दिए गए अनुदान की जानकारियां दी गई। दूसरे दिन के विषय विशेषज्ञ यूसर्क देहरादून उत्तराखंड के वैज्ञानिक डॉ. भवतोष शर्मा एवं डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ पेटेंट एंड डिजाईन भारत सरकार नई दिल्ली रहे। दोनों ही विषय विशेषज्ञों ने वर्तमान परिवेश में देश के बौद्धिक संपदा अधिकार आईपीआर के संरक्षण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया क्योंकि भारत अब इनोवेशन के क्षेत्र में आगे खड़ा है।

 

कार्यशाला में दोनों ही विषय विशेषज्ञों ने सरकार द्वारा देश की बौद्धिक संपदा अधिकार व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार की पहलों की समीक्षा भी की। इस समय भारत नवोन्मेषण तथा नए विचारों के सृजन में आगे है। ऐसे परिदृश्य में आईपीआर का सरंक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। देश में कारोबार सुगमता को बढ़ाने के प्रयासों के तहत राज्य एवं केन्द्रीय सरकारें नई कंपनियों यानी स्टार्टअप को बौद्धिक संपदा अधिकार आीपीआर का लाभ उठाने के लिए अब मात्र एक मान्यता प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी। इससे पहले उद्यमियों को एक विस्तृत प्रक्रिया से गुजरना होता था, जिसके तहत उन्हें इन अधिकारों का लाभ उठाने के लिए एक अंतर.मंत्रालयी बोर्ड से संपर्क करना होता था। यहां राज्यों की एक स्टार्टअप इंडिया गोष्ठी में उन्होंने कहा, एक स्टार्टअप को अब औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) से मात्र एक मान्यता प्रमाणपत्र लेने की जरूरत होगी। उसे अब पहले की तरह अंतर.मंत्रालयी बोर्ड से जांच कराने की आवश्यकता नहीं होगी। यह एक अहम बदलाव है जो हम लाए हैं।

 

स्टार्टअप इंडिया कार्यान्वयन योजना के तहत सरकार ने उद्यमियों के लिए तीन साल कर में छूट और अन्य लाभों की घोषणा की है। केन्द्रीय सरकार ने स्टार्टअप से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए विभिन्न हितधारकों समेत निवेशकों के साथ भी बैठकें करने की श्रृंखला तैयार की है। कैंपस निदेशक प्रो. डॉ.अजीत सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। वर्कशॉप के समन्वयक कुलसचिव डॉ. हेमंत जोशी, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ विकास पन्त द्वारा भी यूसर्क देहरादून का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरत किए गए। कार्यशाला में कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का संचालन प्रो. डॉ. ज्योति जोशी बिष्ट, प्रो. योगेश कोठारी, डॉ. पुनीत चन्द्र वर्मा द्वारा किया गया। इससे पूर्व समापन अवसर पर छात्र व छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमें की प्रस्तुति दी गई। छात्र-छात्राओं में प्लाकषा जोशी, रिया खर्कवाल, अंशुल जोशी, मल्लिका बनकोटी, अनिकेत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते