दो दिवसीय प्रतियोगिता द्रायल का शुभारंभ
फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन ओर योगा बालक व बालिका वर्गो में आयोजित

पिथौरागढ़ के देवसिंह मैदान में आज दो दिवसीय प्रतियोगिता द्रायल का शुभारंभ जिला खेल समन्वयक जितेंद्र वल्दिया और जिला खेल सह समन्वयक निर्मल किशोर भट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान जिला खेल समन्वयक वल्दिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते देने के साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने को कहा। उन्होंने पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में प्रतिभाग करने को भी आवश्यक बताया।

प्रतियोगिताओं में आज फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन ओर योगा बालक व बालिका वर्गो में आयोजित हुई। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी हरीश पंत ने देते हुए बताया कि जिला स्तरीय 15 खेल प्रतियोगिताओं में जिले के प्राथमिक व जूनियर स्तर के बच्चों के चयन होने के उपंरात नवंबर माह में राज्य व उसके उपरांत राष्ट्ीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता संपन्न कराने में देवेंद्र बिष्ट, दीपक उप्रेती, शेखर कपूर, राजेश उप्रेती, त्रिभुवन उपाध्याय, विनय पांडे, योगेश पांडे, संजय भट, मदन मोहन साही, ललित बुंगला, गोकुलानंद पंत, पुष्कर खड़ायत, संजय उप्रेती, हीरा खिमाल, आशीष पंत, भरत देउपा, जीवन कन्याल, पुष्पा बिष्ट, निरंजना, मुन्नी नयाल, जया बोहरा, राखी कुंवर, सरिता पंत, मीना सौन, ईश्वरी बिष्ट, सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। टद्रद्र
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।