अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को रोकथाम को लेकर एसएसी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस ने अलग- अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
लालकुआं सीओ संगीता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीसी फर्त्याल के नेतृत्व में चौकी बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं पुलिस द्वारा शिव मंदिर के पास इमलीघाट से राम सिंह को 109 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया। पुलिस टीम में कानि. तरुण मेहता, वीरेंद्र रौतेला व अशोक कम्बोज शामिल थे।
इधर थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नवाड़ वन बैरियर से आगे पीपल पड़ाव रास्ते पर आरोपी प्रीतम सिंह को 190 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम मोटर साइकिल पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है। पुलिस टीम उप निरीक्षक हरजीत सिंह राणा, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह व कांस्टेबल कुंदन शाही शामिल थे।