CrimeNainitalUttarakhand News

नंबर प्लेट के एक टुकड़े से लगाया बाइक का पता

मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

बाइक चोरी के मामले को एसएसपी नैनीताल ने गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थों को शीघ्र मामले के खुलासे को लेकर दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने मशक्कतों के बाद बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नैनीताल पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों रात में राजपुरा क्षेत्र से एक साथ 02 मोटर साईकिल चोरी होने पर अरविन्द कुमार और मनोज नाथ, निवासी राजेन्द्रनगर राजपुरा हल्द्वानी ने हल्द्वानी थाने में तहरीर दी थी।

 

मामले के खुलासे को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी उमेश मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसदृपास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने व अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाते हुए मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त 03 आरोपियों को इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश से चोरी की गयी मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटर साइकिलें चोरी करके उनके पार्ट्स को औने -पौने दामों में बेच देते हैं। आरोपियों के पास से घटना में चोरी एक मोटर साइकिल के पार्ट्स तथा दूसरी बाइक बरामद हुई । पूछताछ में प्रकाश में आया कि गिरोह का सरगना ओम अपने साथियों के साथ मिलकर हल्द्वानी क्षेत्र से मोटर साईकिलें चुराकर ले जाते हैं एवं गिरोह का सदस्य गौरव मोटर साईकिलों को काटने का काम करता है और उनके पार्ट्स को आरोपी अलग-अलग जगहों पर अलग अलग दामों पर बेच देते हैं।

 

चोरी की घटना से मिली एक मोटर साईकिल को गिरोह द्वारा पूरी तहर काटकर बेच दिया था उसके कुछ पार्ट्स बचे हुए थे जिसमें से मोटर साईकिल के नम्बर प्लेट का आधा टुकड़ा पुलिस को बरामद हुआ था, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मोटर साइकिल की पहचान की गयी । पुलिस द्वारा फरार आरोपी ओम की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक ठाकुर, निवासी इज्जतनगर, उम्र 18 वर्ष, गौरव, निवासी भोजीपुरा, बरेली उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष व ईशान गौतम जोगीवाला देहरादून हाल पता इज्जतनगर बरेली उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष शामिल हैं।

 

आरोपियों को गिरफ्तार करने वााली टीम में उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार दृ चौकी प्रभारी राजपुरा, उप निरीक्षक विजय पाल दृ चौकी भोटिया पडाव, कांस्टेबल सुरेश देवडी, जगत सिंह .व इसरार नवी शामिल थे।

 

इधर रामनगर प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर रामनगर शहर के सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से आरोपी कंचन राम निवासी हिम्मतपुर डोटियाल कानिया रामनगर नैनीताल से खताड़ी चौकी के सामने फील्ड से गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, उप निरीक्षक भूवन चन्द्र जोशी, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह व विपिन शर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते