नगर का वातावरण हुआ भक्तिमय
भागवत कथा श्रवण को जुटी भक्तों की भीड़

श्रीमद् देवी भागवत कथा के सातवें दिवस पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट नगर के हनेरा में स्थित प्रसिद्ध चामुंडा मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी संख्या में भीड़ जुटी रही। कथा व्यास डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद जोशी, नवल ने मुख्य यजमान के हाथों विभिन्न अनुष्ठान करवाएं तथा दोपहर में कथा की शुरुआत करते हुए रंभ करंभ की कथा, महिषासुर की उत्पत्ति एवं वध आदि कथाओं का वर्णन करते हुए बताया कि सभी देवताओं ने अपनी शक्ति से प्रार्थना की सभी शक्तियों में से एक प्रकाश पुंज निकाला और एकत्र होकर उसने स्त्री का रूप धारण कर लिया।
सभी देवताओं ने अपनी-अपनी ओर से मां को कुछ न कुछ भेंट किया तथा भगवान शंकर ने त्रिशूल, वरुण ने शंख, वायु ने धनुष, एरावत ने घंटा, इंद्र ने बज्र, ब्रह्मा जी ने कमंडल, कुबेर ने मधु से भरा पात्र भेंट किया । भागवत कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हनेरा निवासी यजमान पार्वती देवी, शीला जोशी, महेश चंद्र जोशी, अनिता जोशी, बीना जोशी एवं प्रकाश जोशी ने सभी भक्तों से नियमित प्रवचन सुनने एवं पारायण अवसर पर 20 मई को आयोजित विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया है। भागवत कथा में चामुंडा मंदिर समिति हनेरा द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है, जिसके चलते भक्तजनों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। प्रतिदिन महा आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है तथा रात्रि में भजन कीर्तन पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।