नगर के निकट अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरी खाई में
ऊर्जा संरक्षण दिवस, एक वाहन की टक्कर से कार हुई क्षतिग्रस्त, कांग्रेस जिला सम्मेलन

पिथौरागढ़ में शुक्रवार आज आयोजित होने वाले कांग्रेस के जिला सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी ने सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन प्रात 11 बजे से सुमंगलम वैंकट हाल में शुरू होगा। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों सहित पार्टी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन की तैयारियों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट महेंद्र सिंह लुंठी ने बताया कि आज तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आगे पढ़े…..
पिथौरागढ़ के कलक्ट्रेट के निकट खड़े एक वाहन के अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन स्वामी भुवन जोशी ने बताया कि बीती रात कलक्ट्रेट के निकट खड़ी उनकी कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने इस मामले में एक रिपार्ट पिथौरागढ़ कोतवाली में सौंप उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आगे पढ़े…..
अल्मोड़ा: एक स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची फायर व पुलिस टीम ने घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अल्मोड़ा पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई की एक स्कूटी सवार व्यक्ति एनटीडी जू अल्मोड़ा के पास खाई में गिरा है सूचना पर फायर यूनिट टीम रेस्क्यू उपकरण स्ट्रेचर व रस्सा आदि के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जहां एक एक्टिवा एनटीडी जू के पास बने कलमठ से लगभग 20 मीटर नीचे गिरी थी जिसमें सवार चालक प्रभु दयाल, उम्र लगभग 45 वर्ष, धारानौला घायल हो गए थे। आगे पढ़े…..
फायर सर्विस टीम, एनटीडी चौकी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा स्ट्रेचर व रस्सी की सहायता से घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया। घायल व्यक्ति को मुंह, कमर व छाती में चोट लगी थी और उसके द्वारा सांस लेने में तकलीफ होना बताया गया जिस पर उपचार के लिए तत्काल 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया। रेस्क्यू टीम में लीडिंग फायरमैन किशन सिंह, फायर सर्विस चालक मुकेश सिंह, फायर सर्विस चालक उमेश चंद्र सिंह, फायरमैन प्रकाश चंद्र पांडे, फायरमैन देवेंद्र गिरी, फायरमैन खुशाल भारती, फायरमैन धीरेंद्र सिंह व पुलिस उप निरीक्षक बिशन लाल, हेड कांस्टेबल संदीप पांडे व त्रिलोक सिंह शमिल थे। आगे पढ़े…..
पिथौरागढ़ के गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कालेज में आज ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उरेडा के परियोजना अधिकारी प्रधानार्चा पिपलकोट मोहन चंद्र पाठक प्रधानाचार्य जीआईसी पिपलकोट, प्रधानाध्यापक मंडप हरीश पांडे, प्रवक्ता हंसा धामी, निर्णायक के रूप में उमेश चंद्र पुनेठा, लक्ष्मी बिष्ट, हेमा भट्ट, पूनम चौहान, लीला गोबाडी, अनीता कापड़ी थे। इस अवसर पर ज़िला समन्वयक शहजादी गौसिया, सौरभ चंद, नवीन चंद्र पाठक, राजू राणा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 70 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इधर राजकीय इंटर कालेज पिपलकोट में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की उपस्थित में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर निबंध व पेटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।