
वर्तमान में हो रही बारिश के कारण नदी के तेज बहाव में फंसे चार युवाओं को पुलिस, एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल रेस्क्यू कर लिया।
बीते दिवस नैनीताल के बरधो धनियाकोट राजस्व क्षेत्र तहसील कैचीधाम नैनीताल नदी में 04 युवाओं के फँसने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचक एसडीआरएफ़, खैरना पुलिस, राजस्व पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से नदी में फंसे चारो युवाओं को घंटों की मशक्कतों के बाद सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया।
नदी में फंसे युवाओं में शिवम् जयसवाल निवासी द्वारिका दिल्ली उम्र 20 वर्ष, विवेक बिष्ट निवासी धारी खैरनी बेतालघाट, विपांशु रावत निवासी द्वारिका दिल्ली उम्र 20 वर्ष व रोहित बिष्ट निवासी नो गाँव काकड़ीघाट भवाली उम्र 18वर्ष शामिल हैं। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ़ निरीक्षक राजेश जोशी, हेड कांस्टेबल नवीन सिंह कुंवर, कांस्टेबल प्रेम सिंह, संतोष सिंह, नीरज परगई, सोहन चौबे, होमगार्ड विक्रम सिंह व रोहित कुमार तथा चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार व कानि0 प्रयाग जोशी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।