नशा मुक्ति देव भूमि अभियान : 09 नाली भूमि में उगाई गई थी भांग
पुलिस ने भांग की खेती नष्ट करते हुए लोगों को किया जागरूक
नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा लगातार अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में बैजनाथ पुलिस टीम द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान के दृष्टिगत ग्राम डंगोली में 05 नाली जमीन पर उगाई गई भांग की खेती को नष्ट किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय, युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध, साईबर क्राईम, नये कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया गया। इधर अभियान के तहत बागेश्वर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बचीगांव में 04 नाली भांग की खेती को पूर्ण रूप से नष्ट किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही स्थानीय लोगों को सम्पूर्ण भारत में लागू हुए नये कानूनों, साइबर हैल्पलाइन नंबर 1930, डायल 112 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।