नशे के सेवन से व्यक्ति का मस्तिष्क, शरीर एवं सम्पूर्ण जीवन बर्बाद
नशा मुक्ति अभियान: नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरुक

ऑपरेशन स्माईल व नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत लोगों तथा स्कूली बच्चों को जागरूक करने को लेकर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन स्माईल व नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत आम जनमानस को तथा स्कूली बच्चों को विभिन्न विषयों पर लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस की एएचटीयू टीम, एएनटीएफ टीम द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ संयुक्त रूप से राजकीय इण्टर कालेज बीसाबजेड़ में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को बालिकाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित कानून की जानकारी देते हुए, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया गया।
साथ ही पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त एएनटीएफ टीम द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि किस प्रकार नशे के सेवन से व्यक्ति का मस्तिष्क, शरीर एवं सम्पूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है। सभी को देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया गया तथा इस अभियान को सफल बानाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई साथ ही चरस, स्मैक, शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले लोगों के सम्बंध में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई ।
इस अवसर पर एएचटीयू टीम से हेड कांस्टेबल तारा बोनाल व दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, रणवीर कम्बोज,एएनटीएफ हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल आनन्द खनका, चाइल्ड हैल्प लाईन से लक्ष्मण सिंह, कार्ड संस्था से सुनीता चन्द, ललिता पन्त, करूणा संस्था से निर्मला पाण्डे आदि मौजूद थे ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।