नशे में लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 04 लोग गिरफ्तार
2.25 ग्राम स्मैक व अवैध देशी शराब के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार

प्रभावी आदर्श आचार संहिता के तहत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कुल 51 लोगों के विरूद्ध 107,116,110जी सीआरपीसी के तहत की गयी कार्यवाही। शराब के नशे में वाहन चलाने व लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 04 लोगों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल. 47 लोगों के विरुद्ध धारा 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई तथा 04 लोगों के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
थाना जाजरदेवल पुलिस द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों पंकज बोरा एवं मोहन सिंह धामी आपस में लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर तथा थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा आरोपी विनोद सिंह रावल को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। उप निरीक्षक आरती द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालक सूरज कुमार को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 लोगों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 10 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
चंपावत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में आगामी लोक सभा चुनाव में प्रभावी आदर्श आचार संहिता दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। जिसके तहत टनकपुर व पाटी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 2.25 ग्राम स्मैक व 58 बोतल अवैध देशी शराब के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना टनकपुर क्षेत्र से आरोपी उस्मान, उम्र 20 वर्ष’ निवासी टनकपुर के कब्जे से 2.25 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही टनकपुर क्षेत्र से आरोपी महेश सिंह निवासी उचौली गोठ के कब्जे से 12 बोतल अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। थाना पाटी क्षेत्र से आरोपी अर्जुन सिंह पाटी के कब्जे से 46 बोतल अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।