नशे में वाहन चलाने व लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर 05 लोग गिरफ्तार
यातायात नियमों का व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 91 लोगों के विरूद्ध

पिथौरागढ़ – शराब के नशे में वाहन चलाने व लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हिमांशु पंत के नेतृत्व में वरिष्ठ उनि मदन सिंह बिष्ट द्वारा आरोपी रोहित जोशी निवासी. गुरना उम्र. 35 वर्ष को कोतवाली परिसर में गाली.गलौच करने तथा हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा. 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में अपर उनि. सुरेश सिंह द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों नवीन चन्द्र भट्ट उम्र. 46 वर्ष व गोविन्द बल्लभ भट्ट उम्र. 69 वर्ष निवासी. निवासी. नागर, कुम्डार को शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा करने व उत्पाद मचाकर शांति भंग करने पर धारा. 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा कनालीछीना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक संजय पाण्डे निवासी. दुमरिया ईजर, जाजरदेवल उम्र. 37 वर्ष को तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूल केएस. रावत के नेतृत्व में उनि. प्रदीप कुमार द्वारा धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक हिमांशु गर्ब्याल निवासी. धारचूला उम्र. 38 वर्ष को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल. 67 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत, मिशन मर्यादा के तहत 22 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत तथा 02 लोगों के विरुद्ध कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई तथा बिना हेलमेट रैश ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर कुल. 03 वाहन सीज किये गए व 01 चालक के डीएल निलम्बन की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त कुल. 38 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।