नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को बरेली से गिरफ्तार
एक शराब तस्कर को 52 पेटी अवैध शराब के साथ, 26 लोगों के विरूद्ध 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई

नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को बरेली से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते माह कोतवाली डोईवाला एक पिता द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि उनकी 10 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है उनकी पुत्री का सम्भव्तः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला.फुसलाकर अपहरण कर लिया है। तहरीर पर पुलिस द्वारा धारा 363 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
नाबालिक की बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर अपहृता की बरामदगी के लिए जानकारी जुटाते हुए मुखबिर नियुक्त किये गये। पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों से पुलिस टीम को नाबालिक अपहर्ता को बरेली निवासी एक युवक राम सिंह द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की जानकारी मिली, जिस पर तत्काल एक टीम को बरेली उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम द्वारा बीते दिवस ग्राम पहाड़पुर, थाना शेरगढ, जिला बरेली उत्तर प्रदेश से आरोपी राम सिंह उर्फ प्रिन्स निवासी ग्राम पहाड़पुर, थाना शेरगढ, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 10 वर्षीय अपहृता को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट उप निरीक्षक सुमित चौधरी, महिला उप निरीक्षक सरोज नौटियाल, कांस्टेबल सुनित कुमार व नवनीत नेगी शामिल थे।
एक शराब तस्कर को 52 पेटी अवैध शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिस क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन में सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम गौलापार क्षेत्र में एक व्यक्ति मनीष कुमार, निवासी रामलाल कॉलोनी गौलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल के कब्जे से चिड़ियाघर के पास बने कमरे से 20 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 32 पेटी देशी शराब कुल 52 पेटी शराब बरामद कर व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम के आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा, उप निरीक्षक फ़िरोज़ आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह प्रभारी चौकी दमुवाडूंगा, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, चन्दर सामंत, संतोष कुमार, योगेश कुमार व बसंत टम्टा शामिल थे।
प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कुल 26 लोगों के विरूद्ध 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करने के साथ ही लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर उनको पाबन्द किया जा रहा है तथा सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल. 26 लोगों के विरुद्ध धारा. 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय एवं अपर उप निरीक्षक थाना झूलाघाट मनोहर लाल द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 02 आरोपियों मोईन बक्स को अपनी पत्नी के साथ मारपीट व गाली गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर तथा विकास पंत को लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 12 लोगों के विरुद्ध पुलिस व कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।