नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपने परिजनों से लड़ाई झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने

नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धारचुला क्षेत्रान्तर्गत एक ने कोतवाली धारचुला में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से कहीं चली गयी है, जिसका कुछ पता नही चल पा रहा है । तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचुला में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर त्वरित तलाश शुरू की गई ।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को विगत कुछ दिन पूर्व बरामद कर लिया था । बालिका के बयानों के आधार पर प्रकाश में आया कि मनोज रावत निवासी बलुवाकोट, पिथौरागढ़ द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया तथा उसका शारीरिक शोषण किया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षकपरवेज अली के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक मेघा शर्मा विवेचक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को सिल्थाम के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है । पुलिस टीम में उप निरीक्षक मेघा शर्मा कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए शराब के नशे में वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में ग्राम अजेड़ा में विनोद अधिकारी को अपने परिजनों से लड़ाई झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 87 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।