निशुल्क उपहार : आज और कल की मौलिक एवं अमूल्य धरोहर जल
आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम, ललित के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं

पिथौरागढ़ : जल संचय, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, वर्षा जल संचयन के बचाव के लिए कल आज और कल की मौलिक एवं अमूल्य धरोहर जल जो प्रकृति ने हमें निशुल्क उपहार स्वरूप प्रदान किया है जिसे बचाने के लिए हम सभी को आगे आकर प्रयास करने होंगे। यह बात नमामि गंगे नोडल प्रोफेसर सरोज वर्मा कहते हुए छात्र व छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई। भारत सरकार जल मंत्रालय एवं परियोजना प्रबंधन ग्रुप देहरादून नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वावधान में गंगा उत्सव, दीपोत्सव, गंगा आरती, पूजा अर्चना का आयोजन मां चंडिका देवी मंदिर झूणी मलान परिसर रामगंगा नदी घाट पर सफाई अभियान चलाककर इधर-उधर फैले कूड़े को एकत्र कर नष्ट किया गया।
कार्यक्रम के तहत स्वच्छता, कूड़ा एकत्रीकरण, पोस्टर, श्लोगन, कविता, निबंध, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में भजन- कीर्तन, नृत्य की प्रस्तुति गई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर प्राचार्य डा. पुष्कर सिंह विष्ट के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर अंकित जयाला, सौरभ तिवारी सहित दर्जनों छात्र व छात्राएं मौजूद थे।
पिथौरागढ़ : हर दिन आयुर्वेद हर किसी के लिए आयुर्वेद कार्यक्रम के तहत 55 वीं वाहिनी एसएसबी ऐंचोली में आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाहिनी के कमांडेंट मनोज पांडे, असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत कुमार मिश्रा तथा डा. देशराज सिंह व डा. उषा बृजवासी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान डा. उषा ने उपस्थित लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर वाहिनी के जवान व उनके परिवार सदस्य उपस्थित थे।
पिथौरागढ़ : सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले बाल साहित्य के क्षेत्र में लगातार प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के मंचों में सम्मानित होते आ रहे युवा साहित्य कार ललित शौर्य एक बार फिर से प्रतिष्ठित वैभव कालरा स्मृति राष्ट्रीय युवा बाल साहित्यकार पुरस्कार 2023 से भीलवाड़ा राजस्थान में सम्मानित होंगे।
आज पिथौरागढ़ से वे कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हो गए। कल यानि रविवार और सोमवार को दो दिवसीय संगोष्ठी में देशभर के चुनिंदा चर्चित बाल साहित्यकार प्रतिभाग करेंगे। इस संगोष्ठी में बाल साहित्य की दशा और दिशा पर विस्तार से चर्चा भी की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बाल साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए शौर्य को प्रतिष्ठित वैभव कालरा स्मृति राष्ट्रीय युवा बाल साहित्यकार पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा। ललित की अब तक बाल साहित्य में एक दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
वह पूर्व में भी कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। वह बीते लंबे समय से मोबाइल नहीं पुस्तक दो अभियान चला रहे हैं। वह विभिन्न माध्यमों से अब तक 25 हजार से अधिक बाल साहित्य की पुस्तकें वितरित कर चुके हैं। सीमांत जनपद के युवा साहित्यकार ललित शौर्य के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर जनपदवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।