नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता : निश्चल विजेता (चैंपियन )
ऐंजल : शानदार प्रदर्शन

पिथौरागढ़ – सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के निश्चल चंद के हैदराबाद में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता जीतने पर यहां सीमांत में खुशी की लहर है। साथ ही पिथौरागढ़ की ही ऐंजल पुनेरा द्वारा दो रजत और एक कांस्य पदक जीतने को लेकर भी लोगों ने हर्ष प्रकट किया है।
दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर यहां एशियन स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर खुशी व्यक्त की है। दोनों ही खिलाड़ी एशियन स्कूल के विद्यार्थी हैं। खिलाड़ियों के राष्ट्ीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन को लेकर एशियन स्कूल के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज सहित खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। दोनों खिलाडि़यों के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर उनका चीन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।