नौकरी के लिये विदेश भेजने के नाम पर 1.5 लाख की धोखाधड़ी करने वाले 03 आरोपियों को
02 कारों से की 26 पेटी अवैध देशी शराब बरामद

नौकरी के लिये विदेश भेजने के नाम पर 1.5 लाख की धोखाधड़ी करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने बिहार से धर दबोचा। बीते जनवरी माह में लिन्ठ्यूड़ा निवासी नफीस अहमद ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति का उन्हें अमेरिका में नौकरी लगाने का मैसेज आया। इसके लिये कुछ दस्तावेजों और 1,50,000 रूपयों की बात कही गई थी । जिस पर व्यक्ति को दस्तावेज व 1.5 लाख रूपए भेज दिये । परन्तु वह व्यक्ति और पैसों की मांग करने लगा । जब उससे अपने पैसे वापस मांगे तो व्यक्ति ने पैसे देने से मना कर दिया तथा अपना नम्बर बन्द कर दिया ।
ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में इसकी तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में गठिज पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से अभियोग में प्रकाश में आये तीन लोगों प्रकाश कुमार पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी रशीद चक, सिवान, बिहार, अजय कुमार पुत्र राजदेव पंडित निवासी छपिया बुजुर्ग, सिवान, बिहार व अनुराग भारती पुत्र रमेश भारती निवासी मार्कन टोला, सिवान बिहार को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर धारा 41क सीआपीसी का नोटिस तामील कराया गया । आरोपियों को समय से न्यायालय पिथौरागढ़ के समक्ष प्रस्तुत होने हिदायत दी गयी ।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिसके तहत एसओजी,एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस टीम ने 02 कारों से की 26 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर ली। कार में सवार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह, प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में एसओजी, एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सोमेश्वर गणनाथ वाली सड़क पर 02 कारों, सेट्रो और वैगनार कार के चालक पुलिस टीम को देखकर कार सड़क पर छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा दोनों कारों की तलाशी ली गई तो सैन्ट्रो कार से 18 पेटियों में 864 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का व वैगनार कार से 08 पेटियों में 384 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का कुल 26 पेटियों में 1248 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद कर अज्ञात चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।