नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन राह पर चलने का निर्णय
एक ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई किए जाने की मांग

डीडीहाट/ पिथौरागढ़ – महाविद्यालय में प्राचार्य नियुक्ति, गणित व भौतिक विज्ञान में प्राध्यापकों की नियुक्ति, पार्किंग का निर्माण, सभी शौचालयों की मरम्मत सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर नारायण नगर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अजय अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रभारी प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
छात्र संघ अध्यक्ष अवस्थी ने कहा कि बीते लंबे समय से इन मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है पर अभी तक समस्याओं के समाधान को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। जिस कारण महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नौ सू़त्रीय मांगों को लेकर शीघ्र सकारात्मक पहल न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।