PithoragarhUttarakhand News
पंचायत घर क्षतिग्रस्त किए जाने से नाराजगी व्याप्त
उचित कार्रवाइ किए जाने की मांग

पिथौरागढ़ के कनालीछीना विकासखंड के सिरोली ग्राम पंचायत के उडेरी तोक में बने पंचायत घर को एक व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

मामले को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष रवि सिरौला ने एक पत्र खंड विकास अधिकारी को प्रेषित कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में पंचायत घर जो क्षतिग्रस्त करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
व्यापारी नेता रवि सिरौला ने बताया कि पत्र की प्रति उन्होंनें स्थानीय विधायक, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियेां की भी प्रेषित की है। उन्होंने शीघ्र मामले को लेकर उचित कार्रवाइ किए जाने की मांग की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।